इस्लामनगर। निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर डीएम और एसएसपी ने गुरुवार को इस्लामनगर पहुंचकर पोलिंग पार्टी रवानी स्थल और बूथ स्थलों का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। साथ ही संबंधितों को अभी से ही तैयारियों में जुटने की बात कही। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ0 पी0 सिंह,उपजिलाधिकारी बिल्सी महीपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार नगर पंचायत ईओ डॉ राजेश कुमार के साथ पोलिंग पार्टी रवानी स्थल चौधरी बदन सिंह डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया उसके बाद कस्बा स्थित के एम इंटर कॉलेज में बूथों का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही डीएम एसएसपी ने इस्लामनगर थाने का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें मालखाना, शस्त्रागार, लॉकअप,मेस, थाना कार्यालय, बैरिक एवं शौचालय तथा स्नानागार तथा थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। थाने के विभिन्न अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया। थाने के शिकायत रजिस्टर में शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर न अंकित न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए शिकायत रजिस्टर में शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर अंकित करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट रंजीत कुमार