कुवरगांव।नगर निकाय चुनाव को लेकर तारीख घोषित हो चुकी है जहां बदायूं में 11 मई को बोट डाले जाएंगे मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रसाशन ने अपनी कमर कस ली है।कुवरगांव में 7 हजार से अधिक वोटों की संख्या है जिसके लिए प्राथमिक विद्यालय में तीन पोलिंग बूथ व पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटरकालेज में पांच बूथ बनाए जाते हैं।

जिसको देखते हुए आज दिन बुधवार को नायब तहसीलदार श्रवण कुमार ने नगर के प्राथमिक विद्यालय व पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटरकालेज में बनने वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जहां सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली । जहां इस मौके पर नायब तहसीलदार श्रवण कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम व अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।