बरेली।12 अप्रैल अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में आज राजस्व विभाग से संबंधित शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों तथा रियल टाइम खतौनी, स्वामित्व योजना (घरौनी वितरण) व कृषि गणना 2021-22 की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने प्रत्येक तहसील की 10-10 तैयार रियल खतौनी में से रैंडमली कुछ का परीक्षण अपनी उपस्थिति में सम्बंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदारों से कराया व पाई गई त्रुटियों को सूचीबद्ध करके तदनुसार उनका सुधार कर पुनः सही प्रिंट निकालकर अवलोकित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत अवशेष ग्रामों में स्थलीय पड़ताल का कार्य निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार पूर्ण कराकर सर्वे ऑफ इंडिया को मानचित्र-1 नियत समय-सीमा में वापस किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों को शासन की मंशानुरूप त्वरित गति से निष्ठापूर्वक कार्य करने व जन सामान्य के कार्यों/प्रार्थना पत्रों का निपटारा समय से गुणवत्तापूर्वक करने हेतु प्रेरित किया।
बैठक में जनपद के समस्त तहसीलदार, सहायक भूलेख अधिकारी व समस्त नायब तहसीलदार, सम्बंधित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आलोक गुप्ता