शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।यहाँ एक ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले मैनेजर को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।यही नही परिजनों का आरोप है कि उसे बिजली का करंट भी लगाया गया ।परिजनों को इस बात की जानकारी तब हुई जब अज्ञात लोग उसकी बॉडी को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भाग गए।तो वहीं सूचना पाकर एसएसपी एस आनंद ने खुद पुलिस फोर्स के साथ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की।अभी तक कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी को हिरासत में लिया है।जिनसे पूछताछ जारी है।
शाहजहांपुर की शहर कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज निवासी अधीर चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा शिवम उर्फ अंशुल सूरी ट्रांसपोर्ट पर मैनेजर के पद पर लगभग 7 वर्षों से काम कर रहा था।आज शाम करीब 4 बजे सूरी ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी से उन्हें जानकारी मिली कि अंशुल मेडिकल कॉलेज में है।परिजन जब वहां पहुँचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी हैं।सूचना पाकर जब पुलिस ने बॉडी के कपड़े हटाये तो पता चला कि उसके शरीर पर मारपीट के गहरे नीले निशान पड़े हुए हैं। शहर के कटिया टोला स्थित कन्हैया हौजरी के माल के कुछ नग सूरी ट्रांसपोर्ट से चोरी हो गए थे।जिसका आरोप शिवम पर भी लगा था।परिजनों ने अब सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी और कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता पर शिवम की हत्या का आरोप लगाया है। ट्रांसपोर्ट मैनेजर की हत्या के आरोप में पुलिस ने सॉरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी को हिरासत में लिया है।
वाइट एस आनन्द, एसएसपी शाहजहांपुर
वाइट मृतक के चाचा