सहसवान। विकास के नाम पर वोट लेकर जीत जाते हैं। पालिका अध्यक्ष फिर भूल जाते हैं।विकास नगर की जनता का रुझान बदलाव की ओर दिखाई दे रहा है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। लेकिन फिर भी संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के मुद्दों और स्थानीय समस्याओं को लेकर जनता के बीच में अमृत विचार व सीएनएन न्यूज के संवाददाता ने लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा सहसवान नगर में पिछले 5 सालों में जनप्रतिनिधियों ने जमकर मलाई खाई है।कोई काम नहीं किया चेयरमैन को पूरे 5 सालों में यहां की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने का काम नहीं किया ।शीतल जल के प्याऊ लगाने में भी पक्षपात किया गया वही जनता ने भी अपना पूरा मन बना लिया है।अगर कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने आएंगे तब उनसे कहा जाएगा कि पहले हमारी समस्याओं का समाधान करने का लिखित वादा करो तब वोट देंगे कुल मिलाकर यहां के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में यहां के जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा है। और वह निकाय चुनाव में उनको सबक सिखाने के मूड में है।जनता ने आरोप लगाते हुए बताया कि चुनाव के टाइम पर तो बड़े-बड़े वायदे किए जाते हैं। लेकिन उन वायदों को जनता के बीच में नहीं निभाया जाता है।