अर्धसैनिक बल भी निकाय चुनाव में लगाए जाएंगे।
70 कंपनियां सीआरपीएफ,110 कंपनियां पीएसी लगेंगी।
डीजीपी मुख्यालय में भी चुनाव सेल गठित।
अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश।
प्रदेश में इस बार 13757 मतदान केंद्र, 43263 बूथ।
अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे नामांकन केंद्र।
14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन भी नामांकन होंगे।
22 अप्रैल ईद के दिन भी दाखिल होंगे नामांकन।