उघैती।थाना क्षेत्र के मेवली रोड पर खेत में निकासी को रखे गेहूं के लांक में अचानक से आग लग गई। यह देख गाँव के लोग खेत की ओर भागे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे ।पीड़ित किसान ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग में लगभग छः बीघा खेत के गेहूं का लांक जलकर राख हो गया।
उघैती गर्वी निवासी किसान चन्द्रकेश पुत्र पातीराम खेती से ही अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस बार उन्होंने गेहूं की फसल की थी। फसल की कटाई के बाद लांक को खेत में ही इकट्ठा कर दिया गया था। मंगलवार की दोपहर को अचानक से खेत में रखे लांक से आग की लपटें उठने लगीं। यह देख गांव के लोग भागे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।
सूचना के बाद भी नही पहुँची फायर ब्रिगेड
आग पर काबू पाता न देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद सूचना मिलने के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लगभग छः बीघा खेत की गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।
रिपोर्ट योगेश उघैती