बिनावर: सालारपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुल्लापुर में डीपीआरओ श्रेया मिश्रा एवं खंड विकास अधिकारी विज्यंत कुमार सिंह के आदेश पर मंगलवार की सुबह से सफाई कर्मियों द्वारा मुल्लापुर गाँव में साफ-सफाई का काम शुरू हो गया। इस दौरान जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर साफ किए गए, सड़कों पर झाड़ू लगवाई गई, नाले नालियों की सफाई कराई गई, कीटनाशक का भी छिड़काव किया गया। सफाई अभियान में 10 सफाई कर्मियों की तैनाती की गई, जिसमें से 5 सफाई कर्मचारी- प्रदीप कुमार, बबीता, शरद कुमार,सरोज, अब्बास अली बिना कारण के सफाई अभियान में नदारद पाए गए।

इस संबंध में ए. डी. ओ. पंचायत सहायक सलारपुर का कहना है कि 5 सफाई कर्मी, सफाई अभियान ड्यूटी के दौरान मौजूद ना मिले, जिनके खिलाफ उनका वेतन रोक कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
खालिद अली (ए. डी. ओ.)
विकासखंड सलारपुर, जनपद बदायूँ

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सलारपुर का कहना है कि जो सफाई कर्मी ड्यूटी के दौरान नहीं थे उन पर एडीओ साहब के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
विज्यंत कुमार सिंह
बी. डी. ओ. सलारपुर (बदायूँ )