कुवरगांव।थाना क्षेत्र के गाँव बाबट में आए दिन भैंस चोरी की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं । जिससे पुलिस भी अब परेशान हो चुकी है अब इसके लिए भैंस चोरी कहें या फिर रंजिशन साजिश रचने की कोशिश एक माह पहले भी गांव के राजवेंद्र पुत्र वीरेंद्र ने भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए 16 मार्च को अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ।
ग्रामीणों के मुताबिक आज रविवार को फिर गाँव के अर्जुन पुत्र फूलसिंह ने भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए बताया।कि अर्जुन पुत्र फूलसिंह की बाबट में सिलहरी मार्ग पर पशुशाला बनी हुई है जहां दो भैंसे बंधी थी।शाम करीब आठ बजे अज्ञात चोर घुस आए और दोनों भैंसों को खोलकर चल दिए। जहां आहट होने पर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर जंगल की ओर दौड़ पड़े और सिलहरी के जंगल में चोर भैंसों को छोड़कर भाग गए । ग्रामीणों के मुताबिक सिलहरी बाबट मार्ग पर चोरों ने पिकप वाहन को खड़ा कर रखा था जिसमें भैंसों को लादकर ले जाते ।जानकारी के मुताबिक राजवेंद्र व अर्जुन आपस में चचेरे तहेरे भाई हैं जिनका गाँव के लोगों से पुरानी रंजिश के चलते मुकदमा दारी का मामला चल रहा है हो सकता है कि उनको फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा हो ।
पुलिस भी मामले को पूरी तरह संदिग्ध मान रही है।