उसावां । थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक सम्पन हुई। जहाँ पर मौजूद लोगों से थानाध्यक्ष ने रंगों का त्योहार होली आपसी भाईचारे व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की , साथ ही खुरापातियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को कहा ।
रंगो का त्योहार होली को ध्यान मे रखते हुये आज थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक हुई , जिसमे सीओ दातागंज अम्बिका प्रसाद भारद्वाज ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों , कस्बा व क्षेत्र के सम्मानित लोगों से पूछा कि किस गांव में होली पर रंग खेलने व आखत डालने का समय हैं जिसके बारे में जानकारी ली , साथ मे उस समय पर होने बाली समस्याओँ के बारे में भी पूछा तथा लोगो से सुझाब मांगे , इस पर चर्चा हुई , इसके बाद सीओ ने सभी से कहा क़ि यह रंगो का त्योहार साल में एक बार आता और एक ही दिन कुछ घन्टे के लिये रंग खेला जाता हैं , ऐसी स्थिति में शराब पीकर त्योहार का मजा किर्करा न करे , सभी लोग शांति पूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाये तथा क्षेत्र में शांति व्यबस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने व क्षेत्र में किसी भी प्रकार की होने बाली गतिविधियों की जानकारी समय से देने का आग्रह किया , सीओ ने यह भी कहा कि जो भी अजारकता फैलाने की कोशिश करेगा उसे किसी भी कीमत पर बक्सा नही जायेगा , पीस कमेटी की बैठक में चेयरमैन धीरेन्द्रपाल गुप्ता , विक्की गुप्ता , भावेश प्रताप सिंह , प्रमोद कुमार , मनोज गुप्ता , विक्की गुप्ता , मनोज , जगमोहन , बृजमोहन सिंह , नेत्रपाल , महाराज सिंह , पवन , भोजराज सिंह सहित कस्बे के गणमान्य लोगों के साथ साथ थाना क्षेत्र के ग्राम रिठिया , भदेली , जसमहा , गौतरा , नवीगंज , रतेनगला , बन बौसारी , नगरिया अभय , मरौरी , मंसानगला , राजनगला आदि गांवो के लोग मौजूद रहे ।