सहसवान।नगर के मोहल्ला शहवाजपुर स्थित यूटीक्यू जूनियर हाई स्कूल में अंक पत्र वितरित किए गए।कक्षा पाँच छह सात आठ की परीक्षा में सतप्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । कक्षा पाँच मे रहीम-प्रथम-अलीना- दूसरे और मुंतलिव तीसरे कक्षा छह में नाफिया-प्रथम-सादिया-दूसरे-और फेसल तीसरे कक्षा सात मे अलीजा-प्रथम-जमन-दूसरे-और हसन तीसरे कक्षा आठ मे अलशिफा सलमानी- प्रथम-स्थान पर रहे सभी छात्र छात्राओं के सम्मान के लिए मंगलवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबन्धक हाफ़िज़ राहत – प्रधानाचार्य फराज खान ने सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया सम्मान समारोह मे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य फराज खान ने कहा कि अगली शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है। आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये । उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है ।समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते। अच्छी मेहनत होनी चाहिए । इसी साथ ही बच्चों की अच्छी सफलता को लेकर विद्यालय स्टाफ को भी बधाई दी । तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल अध्यापक हाफ़िज़ कय्युम-लारेव-जमन-सना-गुलाम मोहिउद्दीन-महक-मिशकात-आफ़रीन-सहित अभिभाबक वसीम अहमद-अनीस अहमद-मुकर्रम-दानिश अंसारी-ज्याउर्रहमान-आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद