कुंवर गांव!विकास खंड सालारपुर परिसर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर मिशन श्रमिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जनपद बदायूं के समस्त विकास खंडों पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया वहीं सलारपुर ब्लाक परिसर में माननीय नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता जी द्वारा बुधवार को श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को साईकल वितरण की गई जहां श्रम विभाग द्वारा संचालित अनेकों योजनाओं की जानकारी दी। जहां साइकिल वितरण का लाभ लेने पहुंचे लाभार्थियों के साइकिल बितरण के समय श्रमिकों के चेहरे खिले हुए नजर आए! जहां इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वीडीओ सलारपुर रामसागर और एडीओ पंचायत खालिद अली श्रम अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहा।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand