इस्लामनगर। सोमवार को एक ई रिक्शा चालक कुछ महिला सवारियों को ई रिक्शा में बैठाकर बहजोई रोड पर जा रहा था तभी पीछे से बाइक पर सवार प्राइवेट बस स्टाफ के दो लोग थाने के सामने अपनी बाइक रोककर ई रिक्शा को हांथ देकर रुकवा लेते है उसके बाद ई रिक्शा की चाबी निकालकर उसके साथ गाली गलौज करते है बस स्टाफ के दोनो लोग गुंडागर्दी दिखाते हुए ई रिक्शा में बैठी महिला सवारियों को प्राइवेट बस में बैठाने कि कोशिश करते है लेकिन महिला सवारियों ने जब ई रिक्शा चालक को बस स्टाफ के दोनो लोग रिक्शा से उतार कर थाने ले जाने की कोशिश कर रहे थे।तभी ई रिक्शा में बैठी महिला सवारियों ने उन दोनों लोगो को गरिया तव थाने के सामने काफी भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक बस स्टाफ और ई रिक्शा चालक में नोकझोक होती रही।उसके बाद प्राइवेट बस स्टाफ व ई रिक्शा चालक में सवारियों को लेकर तनातनी का माहौल बन जाने के बाद ई रिक्शा चालक थाने के सामने सुरक्षा की गुहार लगाता रहा। भीड़ जमा होते देख थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। जानकारी के अनुसार इस्लामनगर बहजोई रोड पर ग्रामीण बड़ी संख्या में ई रिक्शा से आते जाते हैं।वहीं स्कूलों में बच्चे भी स्कूल जाने के लिए इन्हीं ई रिक्शों का इस्तेमाल करते हैं । ई रिक्शा चालकों की शिकायत है।

कि बस स्टाफ ई रिक्शा में सवारी बैठने पर ई रिक्शा की चाबी निकाल लेते हैं।तथा ई रिक्शा चालकों से मारपीट कर सवारी उतार देते हैं।ई रिक्शा चालकों ने बताया कि प्राइवेट बस वाले हर रोज ई रिक्शा व उसमे बैठी सवारियों को परेशान करते है। वह ई रिक्शा वाला उनकी बात नहीं मानता है।तो उसे खुद ही थाने ले जाने की धमकी देते है। इस कारण ई रिक्शा चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।गौरतलब है कि इस्लामनगर से कई रूटों पर प्राइवेट बसें चलती है।तथा ग्रामीण अंचलों से ई रिक्शा से ग्रामीण व स्कूली बच्चे आते हैं।जिन्हें रिक्शा में बैठे देख बस स्टाफ ई रिक्शा की चाबी निकाल लेते हैं। इसी गुण्डागर्दी पर अकुंश लगाने की ई रिक्शा चालकों ने गुहार लगाई है।