बदायूँ।आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध में डीएम मनोज कुमार ने सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपीआरए अजय प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित समस्त उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा प्रभारी अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।
डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के अनुसार तैयारियों को पूर्ण करते हुए नामांकन, मतदान, स्ट्रांग रूम, मतगणना आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दें। नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए पंजिकाओं एवं कम्यूटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों की वैरिकेटिंग, पोलिंग पाटियों की रवानगी, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्थाओं की तैयारी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आरओ, एआरओ, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीओ एवं पीठासीन अधिकारियों आदि का प्रशिक्षण समय से करा लिया जाए। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए शौचालय, पेयजल, छाया, रैम्प एवं बैठने आदि की व्यवस्था पूर्ण रखी जाए। मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्गां का निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का निर्वाहन गुणवत्ता पूर्वक कर लिया जाए। चुनाव के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय चन्द्र शेखर मिश्र, एआरटीओ सुहैल अहमद, पीओ डूडा देवेश कुमार, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रमेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।