सहसवान। आज ग्राम खरगवारी मानपुर पुख्ता के सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर तहसील में आकर कोटेदार शेर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर के ज्ञापन सौंपा गांव वालों ने आरोप लगाते हुए बताया की शेर सिंह कोटेदार हमें किसी को दो यूनिट तो किसी को तीन यूनिट के हिसाब राशन देता है। कभी पूरा राशन नहीं देता है। अगर उससे पूरा राशन देने को कहते हैं।तो हमें झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देता है। और झगड़े पर आमादा हो जाता है कहता है कहीं भी चले जाओ कहीं भी शिकायत कर लो तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हम सब ग्रामीण एकत्र होकर आज शिकायत करने आए हैं। इसका कोटा निरस्त करके किसी और के नाम कोटा कर दिया जाए जिससे हम गरीब लोगों को पूरा राशन मिल सके। आए हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम तहसील पर आकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे इस दौरान चंद्रावती, मोहन, शांति सिंह, हरपाल, पूनम, कुमारी, वीरेंद्र, हंसमुख, उमेश, राम श्री, धनीराम, नंदिनी, विनोद, कन्या वती, सुनीता नन्ने रीना वीरपाल गीता हरिशंकर कुसमा, सुरेश, सावित्री, ओंकार, सरोज, संतोषी, चंद्रपाल, सीमा, राधेश्याम, मूर्ति, पुष्पा, पन्नालाल, विमलेश, राम लली, पोखराम, सत्यवीर, मोरपाल, गंगा देवी, काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।