सम्भल।हयात नगर थाना पुलिस ने 0का0 198 मूला सिंह व का0 1059 अंकुर शर्मा द्वारा बीट सूचना अंकित करायी गयी कि ग्राम आढोल मे हिन्दु पक्ष एवं मुस्लिम पक्ष मे मन्दिर व मस्जिद निर्माण को लेकर पुराना विवाद है। जिसके अन्तर्गत वर्ष 1989 में दोनो धर्मों के लोगो मे आपसी सहमति से राजनैतिक, पुलिस एवं प्रशासनिक व्यक्तियो के सहयोग से समझौता किया गया था। आज मुस्लिम पक्ष द्वारा ग्राम आढोल मे स्थित कादरी मस्जिद में बिना अनुमति के मुस्लिम लोगो द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी जांच हेतु उ0नि0 उपेन्द्र सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के मौके पर पहुंचे तो मुस्लिम पक्ष के 1. रशीद पुत्र बदलू 2. शाहिद पुत्र सबक 3. बब्लू हुसैन पुत्र नत्थू निवासीगण ग्राम आढोल थाना हयातनगर जिला सम्भल द्वारा बिना शासन अनुमति के विवादित कादरी मस्जिद का वर्ष 1989 मे राजनैतिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष हुए समझौते के विरूद्ध कादरी मस्जिद में अभियुक्त ग्राम प्रधान पति के भाई सुनील कुमार पुत्र सोबरन निवासी उपरोक्त के कहने पर निर्माण कार्य करने व धार्मिक व दो सुमदायों के बीच वैमनस्यता की भावना फैलाने को लेकर विपक्षीगण 1. रशीद पुत्र बदलू 2. शाहिद पुत्र सबक 3. बब्लू हुसैन पुत्र नत्थू 4. सुनील कुमार पुत्र सोबरन समस्त निवासीगण ग्राम आढोल थाना हयातनगर जिला सम्भल के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 76/2023 धारा 153(A), 505 (2) व 109 भादवि पंजीकृत किया गया व मुकदमा उपरोक्त मे त्वरित कार्यवाही करते हुए चारो विपक्षीगण 1. रशीद पुत्र बदलू 2. शाहिद पुत्र सबक 3. बब्लू हुसैन पुत्र नत्थू 4. सुनील कुमार पुत्र सोबरन समस्त निवासीगण ग्राम आढोल थाना हयातनगर जिला सम्भल को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

सम्भल से खलील मलिक