बिल्सी। उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसियेशन की एक बैठक आज महावीर प्रसाद मौर्य के चैंबर में आयोजित की गई। जिसमें तहसीलदार द्वारा किसानों की भूमि का समय बैनामा के दाखिल खारिज न किए जाने पर रोष जताया गया। बाद में तहसील परिसर में प्रदर्शन करने के बाद संयुक्त विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि प्रलेखकगणों और किसानों की भूमि के बैनामा के दाखिल खारिज कराने के लिए तहसीलदार के यहां जाते है तो वह अपनी मनमानी करते है। जबकि शासन के अनुसार बैनामा 35 दिनों के अंदर बैनामा का दाखिल खारिज हो जाना चाहिए। उन्होने उच्चाधिकारियों से उक्त समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की है। ताकि किसानों को तहसील के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े। इस मौके पर गंगासिंह शाक्य, अरुण कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सक्सेना, सुदीप चौहान, गंभीर सिंह, विपनेश सक्सेना, अर्पित कुमार, अनूप सक्सेना, शंभूशरण सक्सेना आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट नीरज पटेल बदायूँ