बदायूँ।नवीन शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर द्वितीय में नवीन सत्र का शुभारंभ बच्चों को प्रथम दिवस शासन द्वारा प्रदत्त नवीन पाठ्य पुस्तकों का वितरण करके किया गया। सत्र के प्रथम दिन पाठ्य पुस्तके पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। पुस्तकों का वितरण विद्यालय प्रबन्ध समिति व विद्यालय के स्टाफ द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रअ सरवर अली ने अभिभावकों,माता-पिता से आहवान किया कि विद्यालय में अपने बच्चों का नामाकंन अवश्य करायें। जिससे कि बच्चा अपने मौलिक अधिकार से वंचित न रहे, बच्चों से किसी भी दशा में बच्चों से बालश्रम, मजदूरी, ढाबों पर कार्य न करायें। अपने बच्चों को संस्कारवान नागरिक बनने के लिये नामाकंन अनिवार्य रूप से करायें। प्रअ तसनीम आरा ने कहा कि पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान ही हमारा मार्ग प्रशस्त करता है। इस अवसर पर नव प्रवेशी बच्चे व उनके अभिभावकों माता-पिता का स्वागत फूल-माला पहना कर किया। कायर्क्रम में विशेष सहयोग मु शहजाद खाॅ, फरहीन,उर्मिला देवी, शिफा आदि का रहा।