सहसवान। आज सर सैयद पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा फल वितरित के मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम विजय कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि सी ओ चंद्रपाल सिंह के हाथों विद्यार्थियों को परीक्षा फल वितरित किए गए जिन्हें पाकर बच्चे बहुत ही खुश नजर आए बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों के हाथों में परीक्षा फल देखकर मन ही मन मुस्कुरा रहे थे।इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा यह बहुत ही खुशी का दिन है। आपको अपनी मेहनत का फल मिल रहा है।लेकिन कुछ बच्चे जो परीक्षा में पहला दूसरा स्थान नहीं पा सके हैं।उन बच्चों को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आने वाले कल के लिए हमें और भी ज्यादा मेहनत से पढ़ाई करके और यह स्थान लाना चाहिए। उन्होंने कहा सर सैयद पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।उन्होंने विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा की वहीं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल भी अति आवश्यक है।स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ।श्री सिंह ने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही उन्होंने कहा। शिक्षा में बाधा उत्पन्न करने वाले सभी कारणों से बच्चों को पढ़ाई से नहीं रुकना है।अगर कोई भी समस्या राष्ट्रीय से लेकर स्कूल जाती है।तो हमें बताएं उसको दूर करने में अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। कक्षा नर्सरी में हानियां ज़का, नोमान। कक्षा एल के जी में राबिया, ख़िजरा, इरतिफा, कक्षा यू के जी में अदीबा, अल्फिया, फबिहा, कक्षा एक में आशिर हुसैन, आयशा खान, तालिब कक्षा दो में गौसिया, ज़ोया, हस्सान, कक्षा 3 में अब्दुल हन्नान ज़ैद, हम्मार, कक्षा चार में अब्दुल मलिक, आतिफ, अफनान, कक्षा 5 में गानिम, आसिया, रूशान, कक्षा 6 में जुनेरा सरफराज अहद कक्षा 7 में फातिमा, इतरा, उनीब, कक्षा 8 में शबाब, वरदा, सना, ने क्रमशः प्रथम अद्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर अकरम खान, उदयवीर, बाबू बरकाती, अनवर खान, सैयद तुफैल अहमद कमर, अली आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही सायमा बी, शाहीन, फातिमा, ज़हीन, अफशा, ज़ेबा एहसन, विशाल यादव, शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय प्रबंधक डी एच फराज़ ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का संचालन कसीम सरवर ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज मे किया।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद