सम्भल।हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम आढोल में बुजुर्गों की सहमति द्वारा हुए फैसले पर लोगों ने पूजा-अर्चना व नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। इसी के साथ दोनों समुदाय के लोगों ने निर्णय लिया कि दोनों समुदाय के लोग अपनी-अपनी धार्मिक इमारतों का निर्माण कराएंगे।
इसी बात पर अमल करते हुए गाँव में धार्मिक निर्माण कार्य चल रहा था। जिस पर शनिवार को दंगाई लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि निर्माण कार्य के कारण गाँव की शांति भंग हो सकती है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुस्लिम समुदाय के चार व हिंदू समुदाय के एक युवक को मौके से अपने साथ पकड़ लाई। जानकारी के मुताबिक बीते तीन दिन से गाँव के मोड़ के निकट पीपल के पेड़ के नीचे रखें पत्थर जहां पर हिंदू समुदाय के लोग पूजा पाठ करते हैं। वहा निर्माण कार्य चल रहा था।जिस पर आज मुस्लिम समुदाय द्वारा मौलवी के कमरे को सही कराने की नियत से कार्य शुरू करा दिया गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम रहे इस उद्देश्य से निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। ग्राम वासियों ने बताया कि निर्माण की जानकारी गाँव के जिम्मेदार ग्राम प्रधान को भी थी।
जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ग्राम प्रधान से सलाह मशवरा किया तो उन्होंने कहा कि। जब हिंदू समाज के लोगों ने बिना सलाह के निर्माण किया है तो तुम भी इसी तरह कर लो। फिलहाल गाँव में धार्मिक निर्माण रुके हुए हैंमशांति व्यवस्था कायम है।पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
बाइट राम सिंह हिंदू समुदाय के हैं स्थानी
बाइट रामबुन हिंदू समुदा स्थानी
बाइट सरितुल्ला डाढ़ी मुस्लिम समुदाय बुजुर्ग हैं स्थानी
बाइट मोहम्मद अहमद नई उम्र का लड़का है सफेद टोपी लगा हुआ है मुस्लिम समुदाय से है स्थानी
बाइट समसुल काली दाढ़ी के है मुस्लिम समुदाय के हैं स्थानीय
सम्भल से खलील मलिक