उझानी– वीते मंगलवार को बाबा रामचन्द्र पुत्र प्रसादी निवासी ग्राम सोरा थाना उघैती जनपद बदायूँ उम्र लगभग (55) वर्ष की अभियुक्त मुखन पुत्र भोजराज निवासी ग्राम मिहौना थाना उझानी जनपद- बदायूँ द्वारा हत्या कर दी गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी रूमसिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम संजरपुर गुलाल थाना- उझानी जिला बदायूँ(मृतक का भांजा) की तहरीर के आधार पर थाना उझानी पर मुकदमा अपराध संख्या- 123/2021 धारा 302 IPC बनाम मुखन पुत्र भोजराज निवासी ग्राम मिहौना थाना- उझानी बदायूँ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । जिसे कि

मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मुखन उपरोक्त को मुखविर की सूचना के आधार पर दिनाँक 23.03.2021 को उसके घर से ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करने के दौरान कोतवाली पुलिस ने जिला कारागार भेजा गया।

अभियुक्त का नाम पता -:

  1. मुखन पुत्र भोजराज निवासी ग्राम मिहौना थाना उझानी- बदायूँ

गिरफ्तार करने वाली टीम –

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक खुर्शीद अहमद, उपनिरीक्षक लोकेन्द्र कुमार, व कांस्टेबल (1711) अंकुर चौधरी, कांस्टेबल (1325) बन्टू चौधरी, तथा हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

slot thailand