सहसवान। बताते चलें की परिषदीय विद्यालयों में आज सत्र 2022-23 का अन्तिम दिन था।आज बच्चों के लिए परीक्षाफल वितरण किए गए।
परीक्षाफल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इसके साथ कक्षा 5 और कक्षा 8 के बच्चों को एक तरफ उत्तीर्ण होने की खुशी थी तो दूसरी ओर अपने विद्यालय, गुरूजनों और सहपाठियों से बिछड़ने का दुख भी था।
इस क्रम में ब्लॉक सहसवान के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर पर विद्यालय परिवार ने बच्चों को परीक्षाफल वितरित किए इसमें कक्षा-8 में खुश्बू और मचला ने 81.8℅ अंक पाकर कक्षा में प्रथम स्थान , पंकज कुमार ने 81.6℅ पाकर कक्षा में द्वितीय स्थान तथा छाया ने 81.2℅ पाकर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।इसी प्रकार कक्षा 7 में इच्छा रबीना और विकास ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह कक्षा 6 में सूरज, छाया और प्रियंका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर के परीक्षाफल पर नज़र डालने से पता चलता है।कि विद्यालय की बालिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है।इससे सिद्ध होता है कि विद्यालय महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है।कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अनुभव प्रस्तुत किये।साथ ही कक्षा 6 व 7 के छात्र- छात्राओं ने कक्षा -8 के छात्र – छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विदाई दी।विदाई के समय सभी की आँखें नम हो गयीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।और सभी बच्चों को जलपान कराया ।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान अनेग श्री, एस एम सी सदस्य, नेनी , गुड्डो , सूरज मुखी,कैलाशो, मीनू यादव अनुदेशक व दिनेश कुमार स.अ.आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद