उझानी--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (बदायूँ) के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी उझानी संजय रेड्डी के नेतृत्व में अवैध शस्त्र रखने वाले तथा बनाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के इस धरपकड़ अभियान में पुलिस गश्त के दौरान दिनाँक

24.03.2021 की रात्रि में कछला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार के साथ हमराह फोर्स कांस्टेबल (1455) राहुल कुमार व कांस्टेबल (1456) सचिन शर्मा के द्वारा कछला चौराहे से ननाखेड़ा की तरफ जाने वाले मार्ग पर पर एक अभियुक्त संजय उर्फ सोनू पुत्र लालाराम निवासी ग्राम मुरावन नगला, नगर पंचायत कछला थाना- उझानी जिला- (बदायूँ )को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा नाजायज 12 बोर व एक कारतूस बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मुकदमा अपराध संख्या- 126/21 धारा 3/25 A Act के तहत पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्त संजय उर्फ सोनू को जिला कारागार भेजा गया।

slot thailand