जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र गहवरा, मीरगंज में कराए गए कायाकल्प का फीता काटकर उद्घाटन किया

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं हर एक गांव तक पहुंचाई जाए, जिससे गांव के लोग इसका लाभ उठा सकें

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज उप स्वास्थ्य केन्द्र गहवरा, मीरगंज में कराए गए कायाकल्प का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं वृक्षारोपण भी किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं हर एक गांव तक पहुंचाई जाए, जिससे गांव के लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है,उन योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अवश्य दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे, जिससे वह पढ़-लिख कर आगे बढ़े।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मीरगंज कुमार धर्मेन्द्र, ग्रामीण क्षेत्र लोग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।