महिला के साथ गैंगरेप के मामले में एसएसपी के आदेश पर गांव में दौड़ी पुलिस जहां गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की शुरू

कुंवर गांव । थाना बिनावर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वह रविवार को पड़ौस के गांव में राशन लेने जा रही थी जिसके बाद पीछे से मोटरसाइकिल से आए गांव के ही दूसरे समुदाय को दो लोगों ने रास्ते में रोककर खेत में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अनूप सिंह पीड़ित महिला व उसके पति को ही थाने उठा कर ले आए और थाने में लाकर महिला पर उल्टा दबाव बनाने लगे ‌जहां उन्होंने महिला पर दबाव बना और दूसरी पार्टी से पैसों लालच महिला को देकर महिला को पति से हस्ताक्षर करवा लिए । और थाने से टरका दिया ।जिसके बाद महिला ने जब दूसरे दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए घटना की जानकारी दी जहां मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस प्रशासन सकते में आ गया और मंगलवार को गांव पहुंचकर थाना बिनावर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की जहां थाना प्रभारी ने गांव में गुटबंदी बनाते हुए महिलाओं और पुरुषों को इकट्ठा कर लिया और घटना को झूठा साबित करवाने लगे जिसके उन्होंने महिला कांस्टेबल ने गांव में ही महिला को मारा पीटा और महिला को पुनः गाड़ी में बैठा ले आए जहां कुछ दूर लाकर महिला को छोड़ दिया ।जो कि क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है ।

इस संबंध में थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि एक महिला ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है महिला थाने आकर मुकदमा लिखवाए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा

Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand