सहसवान ( बदायूं )
: सहसवान में जमकर हो रही है पान मसाले की ओवर रेटिंग ! आपको बता दें कि थोक विक्रेता और राज्यों मैं लगे नाईट कर्फ्यू और लॉकडाउन को देखते हुए यह अनुमान लगा रहे हैं कि शायद जिले बदायूं में भी संपूर्ण लॉक डाउन लग सकता है। जिसके मद्देनजर यह थोक विक्रेता पान मसाले का स्टॉक भरपूर मात्रा में कर रहे हैं और जो छोटे दुकानदार इनके पास पान मसाला गुटखा लेने जाते हैं यह उन लोगों को काफी महंगे दामों में बेच रहे हैं। अमूमन पान मसाले का रेट 120 ₹ है जिसको यह अपने मनचाहे रेट में बेच रहे हैं। शायद प्रशासन इस सबसे बेखबर है प्रशासन को चाहिए के गुटका पान मसाले पर पूर्णतया रोक लगा दे या फिर जो कंपनी का थोक रेट है उस रेट पर बिकने दिया जाए ₹10 एक पैकेट पर अतिरिक्त मुनाफा कमा रहे हैं यह थोक विक्रेता। पिछले साल लगे लॉकडाउन में भी इन थोक विक्रेताओं ने पान मसाले की अत्यधिक ओवररेटिंग की थी जिसके चलते प्रशासन ने काफी सख्ती बरती और कई थोक विक्रेताओं के यहां छापा भी मारा लेकिन इन लोगों पर उस बात का कोई असर नहीं है। यह फिर अपने उसी पुराने ढर्रे पर उतर आए हैं।