इटावा पुलिस द्वारा घर के अन्दर जुआ/सट्टा खेल रहे 08 अभियुक्तों को 1,01,180 रुपये सहित किया गया गिरफ्तार ।

जनपद में अवैध जुआ/सट्टा कारोबार के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घर के अन्दर जुआ/सट्टा खेल रहे 08 अभियुक्तों को 101180 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-
आगामी त्रिस्तीरय पंचायती चुनाव व होली के त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 21/22.03.2021 की रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिन्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कटरा बल सिंह में एक मकान में कुछ लोग जुआ/सट्टा खेल रहे है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहाँ कुछ लोग घर के अन्दर जुआ/सट्टा खेल रहे थे । जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया तथा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1,01,180 रुपये बरामद किये गये ।
उक्त गिरफ्तारी व बरमादगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 124/2021 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. राजकुमार पुत्र होतीलाल निवासी म0नं0 02 कटरा बल सिंह थाना कोतवाली
  2. अमन चौहान पुत्र पंचम सिंह निवासी म0नं0 239 कटरा बल सिंह थाना कोतवाली
  3. संतोष कुमार पुत्र मुन्नालाल राजपूत निवासी म0नं0 05 कटरा बल सिंह थाना कोतवाली
  4. अभिषेक मिश्रा पुत्र स्व0 अवधेश मिश्रा निवासी म0नं0 56 नेविल रोड थाना कोतवाली
  5. प्रेमबाबू पुत्र रामसनेही कठैरिया निवासी म0नं0 282 नेविल रोड थाना कोतवाली इटावा ।
  6. रवि पुत्र प्रमोद कुमार निवासी म0नं0 253 नेविल रोड थाना कोतवाली
  7. अभय सिंह उर्फ नन्हे ठाकुर पुत्र स्व0 धीरेन्द्र पाल सिंह निवासी म0नं0 302 कटरा बल सिंह
  8. प्रवीण भदौरिया उर्फ शेखर पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी नई मण्डी थाना फ्रैण्डस कालोनी ।
    बरामदगीः-
  9. 1,01,180 रुपये नगद
    पुलिस टीमः- बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इटावा , उ0नि0 कपिल चौधरी , उ0नि0 श्री सौरभ सिंह , का0 विकल कुमार , का0 मोहित कुमार , का0 अमित कुमार
  10. सोशल मीडिया सेल
  11. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
  12. जनपद इटावा
Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand