कुंवर गांव। आगामी पंचायती चुनाव व होली के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई जहां थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों को बुलाकर आगामी पंचायती चुनाव व होली के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए दिशा निर्देश दिए की सभी क्षेत्रवासी पंचायती चुनाव व होली के त्यौहार को सौहार्द पूर्ण मनाएं जहां थाना प्रभारी रविकरन सिंह सभी पंचायती चुनाव के प्रत्याशियों से व वोटरों से अपील की कि वह पंचायती चुनाव में अवैध
रूप से वोटरों को शराब ना पिलाएं प्रत्येक वोटर को स्वतंत्र वोट करने का अधिकार है किसी पर कोई प्रत्याशी दबाव न बनाएं अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी यह एक दंडनीय अपराध है किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। पंचायती चुनाव व होली पर जहरीली शराब का भी प्रयोग किया जाता है जिसके सेबन करने से जनहानि होने की संभावना बनी रहती है जहां शराब पीकर कई जगहों पर घटनाएं भी होती रहती हैं। गांव में कोई व्यक्ति लड़ाई झगड़ा आदि न करें सभी लोग आपस में प्रेम भाव बनाकर त्यौहार को मनाएं इस मौके पर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रवि करण सिंह, एसआई हरिमोहन, एसआई रामवीर सिंह, एसआई विनय पाल सिंह , यूसुफ नगर प्रधान समसुद्दीन , कुतुबुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे ।