सम्भल।कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद में बनाए जा रहे आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर समस्त चिकित्सा अधीक्षकों से जानकारी प्राप्त की। तथा आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
गुन्नौर चिकित्सा अधीक्षक का बैठक में अनुपस्थित होने के कारण वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा आयुष्मान कार्ड के कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर नोडल अधिकारी डॉक्टर हरविंदर का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखंड से ग्राम पंचायत वार आयुष्मान कार्ड की लिस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड की प्रगति कम है उनको प्राथमिकता पर रखते हुए प्रगति को बढ़ाएं तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से एडीओ पंचायत एवं पंचायत सहायक, आशाओं की एक मीटिंग कराई जाए। जिसमें दैनिक कार्यक्रमों की कार्य योजना बनाई जाए।


मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत सहायक एवं आशाओं के साथ बैठक करें समस्त चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 मार्च तक एक अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड की प्रगति को बढ़ाएं तथा चिकित्सा अधीक्षकों को प्रति विकासखंड प्रतिदिन 1000 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।
समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके पास बायोमैट्रिक मशीन नहीं है वह शीघ्रता से बायोमेट्रिक मशीनें क्रय कराना सुनिश्चित करें ताकि आयुष्मान कार्ड में शीघ्र बढ़ोतरी हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप आदिम तथा डॉक्टर पंकज कुमार विश्नोई, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, समस्त चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक