सम्भल।सम्भल मे हज़रत सय्यद सालार मसूद गाज़ी रह0 की याद में लगाये गये नेज़ा मेले मे मेलार्थियों के लिए कैम्प लगाकर व्यवस्थायें की गई। आने वाले अतिथियों का पगड़ी बांधकर परम्परागत तरीके से इस्तकबाल किया गया।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सद्भावना का प्रतीक ऐतिहासिक नेज़ा मेला उत्साह के साथ मनाया गया। हज़रत सय्यद सालार मसूद गाज़ी रह० की याद मे लगाये गये नेजा मेले में मेलार्थियों का सैलाब देखने को मिला। सुबह से लेकर देर शाम तक लोग मेले का लुत्फ लेने के लिए पहुंचे।

बच्चो, नौजवानो एवं महिलाओं ने झूलो, चाट पकौड़ी, हल्वा पराठा, जूस, चिकन का भरपूर मजा लिया। तरह-तरह की स्टाल व दुकाने सजी नज़र आयी। शहर नेज़ा तहफ्फुज़ कमेटी ने परम्परागत तरीके से नगर पालिका मे वाटर टैंक के निकट उत्तरी गेट पर कैम्प लगाकर मेलार्थियों के बैठने उठने एवं जलपान की व्यवस्था की। भारी पुलिस बल मेले की निगरानी करता रहा। कमेटी के सचिव पूर्व सभासद तस्दीक ईलाही ने कैम्प में आये सभी मेहमानो का पगड़ी बांधकर इस्तकबाल किया। पुलिस-प्रषासन अधिकारी मेले पर नज़र बनाये रहे। हर तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध नज़र आये। नगर पालिका की ओर से वाटर टैंक खड़े करने के साथ ही आवष्यक व्यवस्थायें की गई। क्षेत्र की सामाजिक व धार्मिक एवं राजनीति हस्तियों ने भी नेज़ा मेले मे पहुंचकर मेलार्थियों का हौंसला बढ़ाया।

इस मोके पर विधायक इकबाल महमूद, विधायक पुत्र सुहेल इकबाल, विधायक कुन्दरकी ज़ियाउरर्हमान बर्क, उ0 प्र0 वक्फ विकास निगम के डायरेक्टर मौ0 इमरान तुर्की, चैयरमेन प्रत्याषी हाजी अषरफ किदवई, हाजी अनीस, चौ0 मुषीर अली खां, कयूम कुरेषी, शहज़ाद खां, साजिद अली खां, मुषीर खां तरीन, सुहैल अनवर, तौफीक ईलाही, मुज़म्मिल खां सम्भली, आफताब ईलाही, फैज़ान उमर, मो0 बिलाल, ज़हीर आलम, सभासद शमषाद हुसैन उर्फ राजा आदि मौजूद रहे।

बाइट मशीर तरीन चस्मा वाले

बाइट तस्दीक इलाही सभासद

सम्भल से खलील मलिक