सुबोध गुप्ता एवं अनंत अग्रवाल बने मनोनयन प्रभारी
हिंदू जागृति मंच तथा संबद्ध सभी अनुषांगिक संगठनों की सभी इकाइयां भंग कर दी गई हैं। आगामी माह अप्रैल में सभी समिति सदस्यों का नए सिरे से मनोनियां किया जाएगा तथा जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
मुरादाबाद रोड पर स्थित अनंत अग्रवाल के निवास पर आयोजित हिंदू जागृति मंच की बैठक में हिंदू जागृति मंच के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि हिंदू जागृति मंच के कुछ सदस्यों द्वारा संगठन की मंशा के अनुरूप काम न करने, तथा अत्यधिक निष्क्रिय रहने के कारण उनके स्थान पर नए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौपी जाएगी। इसलिए वर्तमान में कार्य कर रही हिंदू जागृति मंच तथा उसके सभी अनुषांगिक संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। आगामी अप्रैल माह में हिंदू जागृति मंच तथा हिंदू जागृति महिला मंच की सभी समितियों में सक्रिय, सेवाभावी, समर्पित एवं निष्ठावान सदस्यों को नेतृत्व सौंपा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि अनंत अग्रवाल एवं सुबोध गुप्ता को संयुक्त रूप से मनोनयन प्रभारी नियुक्त किया जाता है। इन दोनों के पास सर्वाधिकार सुरक्षित रहेंगे। यही दोनों सदस्य सभी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत अथवा सामूहिक चर्चा उपरांत उनकी योग्यता क्षमता के अनुसार हिंदू जागृति मंच की विभिन्न कार्य समितियों में विभिन्न पदों पर मनोनयन करेंगे। उन्होंने अमित कुमार शुक्ला, अरुण कुमार अग्रवाल, विकास कुमार वर्मा को सहयोग करने की भी अपील की।
हिंदू जागृति मंच से जुड़े सभी सदस्य अधिकतम संतुष्ट रहे और नवीन समितियां पूर्ण मनोवेग से समाज, राष्ट्र, धर्म की सेवा करते हुए संगठन के यश में वृद्धि करें ऐसी अपेक्षा के साथ उन्होंने सभी सदस्यों को अपेक्षित सहयोग करने का आह्वान किया। बैठक में प्रखर गुप्ता, सुमन कुमार बर्मा, अरुण कुमार अग्रवाल, वैभव गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन वैभव छाबड़ा ने किया।
सम्भल से खलील मलिक