लिपटकर रोती रही रसोइया
सहसवान।बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय फतनपुर टप्पा विकास क्षेत्र सहसवान जनपद बदायूंँ की शिक्षिका शाहिदा मैहरो इस शैक्षिक सत्र 2022-23 के अन्त में सेवा निवृत्त हो रही हैं |
इस उपलक्ष्य में विकास क्षेत्र सहसवान के उनके बहुत सारे शुभ चिन्तकों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान माहौल में भावावेश के उत्पन्न होने से श्रीमती मैहरो का स्टॉफ उदास हो गया। भावातिरेक में एक रसोईया श्रीमती लक्ष्मी श्रीमती मैहरो से लिपटकर काफी देर तक रोती रही।ढ़ाढ़स बँधाने पर भी सिसकियांँ चलती रहीं।यह सब शिक्षिका की सहयोगात्मक कार्यशैली से उपजा प्यार था जो साथियों के मन से आँखों से प्रवाहित हो रहा था।इस अवसर उपस्थित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती मैहरो की कार्य कुशलता एवं सज्जनता की खुलकर तारीफ की
शिक्षिका सुखदा आर्या ने अपने स्वरचित काव्य के माध्यम से श्रीमती मैहरो के बारे में कहा –
अलविदा कहकर जब कोई अपना दूर होता है
आँखें देखती हैं और दिल मजबूर होता है
इसके साथ साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील सहसवान प्रभारी इकबाल अहमद ब्लॉक सहसवान के मंत्री राजेन्द्र कुमार गुलाटी ,कोषाध्यक्ष अजयपाल तोमर , तथा संगठन के अन्य पदाधिकारी सुनील कुमार माथुर, फहीम अहमद, सुभाष बाबू मुखर्जी, नीलम रेण्डर , अनीता सिंह आदि तथा आफताब अहमद, रावेश कुमार जीतू माहेश्वरी अभिषेक कुमार वर्मा, दीपा रावल ,फिरदौस बेगम ,अब्दुल हक, नीलम माहेश्वरी , सत्यपाल , अमिता माहेश्वरीर ,राजकुमारी ,कुमारी नेहा , कुलदीप कुमार ,लोकेन्द्र , सुरेन्द्र, प्रदीप माथुर,पाल सिंह ,कनक कुमार ,सतबंत सिंह ,सुरेन्द्र पाल मैसी ,विजेंद्र सिंह, मीना कुमारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर एस एम सी सदस्य पिंकी, वीरेश , सुनील, लक्ष्मी , गजराम ,रामौतार , पप्पू, चंद्रपाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे |
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद