सहसवान। अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी में छात्र छत्राओं को परीक्षा फल वितरित किए गए और मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि एसडीएम विजय कुमार मिश्र और संस्था के चेयरमेन कलीम उल हफीज उर्फ हिलाल मलिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नर्सरी में सैयद अब्दुल वली, मोहम्मद शवन, उमैमा खान, एलकेजी में मोहम्मद अहसन रजा, इर्तिफा, मनन सिंह, यूकेजी में सैयद मोहम्मद जोहान, वानिया नक़वी, अब्बादुल हसन, कक्षा फर्स्ट में आयत खान, शहनजी रहमान, आतिफा खान, सेकेंड में इंजिला जहरा, गौतम वार्ष्णेय, रचित यादव, थर्ड में आयजा सैफ, देव मिश्रा, आरिज नक़वी, फोर्थ में तहूरा, जुबेरिया मुनीर, आहद अली, पांचवीं कक्षा में वैभव वाष्र्णेय, अलबिया नक़वी, दक्ष शाक्य, छह में उरूज नदीम, भागेश कुमार, नशरा फातिमा, सात में जहरा नदीम, मोहम्मद फराज अली, मोहम्मद फैज, आठवीं में सैयद मुंतहा नक़वी, देवानंद यादव, अक्ष वार्ष्णेय, नौवीं में उमेर कुरेशी, शुजा, चाहत और कक्षा 11 में आलिया खान, मोहम्मद उवैश और फरमान खान ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र छत्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चों ने गीत, कविता, नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रिजवाना खान, डॉ सैफुर्रहमान, सऊद नकवी, मोहम्मद उवैस, मोहम्मद नौशाद, आमिन, सलमान, रजत शर्मा, पाकीजा, श्वेता सक्सैना, रिचा सक्सेना, रविकांत उपाध्याय, शरद शर्मा आदि मौजूद रहे।