माहे रमजान व ईद उल फितर पर कमजोर व असहाय वर्ग की मदद को हाथ बढ़ायेगी सोसाइटी

संभल। अब्बासी वेलफेयर हैल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी रजि0 की एक बैठक का आयोजन कोट गर्बी स्थित कैम्प कार्यालय पर किया गया जिसमें विचार रखते हुए सोसाइटी के कानूनी सलाहकार सुब्हान अहमद एड0 ने बताया कि पिछले आठ वर्षों की तरह इस वर्ष भी माहे रमजान में सोसाइटी की ओर से कमजोर व असहाय वर्ग को ईद उल फितर की खुशियों में शामिल करने के वास्ते रमजान राशन किट मुस्तहिक़ महिलाओं व पुरुषों को दी जायेगी चिकित्सा सलाहकार डॉ तनवीर हैदर ने कहाकि इस बार माहे रमजान में सोसाइटी सदस्यों द्वारा चिन्हित कमजोर असहाय परिवारों को उनके घर जाकर रमजान राशन किट देने का निर्णय लिया गया है जिससे वह परिवार ईद उल फितर की खुशियों में हम सबके साथ शरीक हो सके यूथ विंग अध्यक्ष सिब्ते अली द्वारा माहे रमजान व ईद उल फितर के मौके पर होने वाले कार्यक्रमो की पूरी जानकारी दी गई।

बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी व संचालन वरिष्ठ सदस्य जमील उर रहमान मुन्नू द्वारा किया गया

इस दौरान नवेद शान मोहम्मद सलमान सैय्यद मेहबूब शन्नू आमिर सुहैल शारिक खान आमिर सुहैल मोहम्मद फुरकान नावेद अंसारी रिजवान खां जेन आदि सोसाइटी पदाधिकारी उपस्थित रहे

सम्भल से खलील मलिक