सम्भल।सम्भल मे मंगलवार को अपना दल एस के सम्भल जिलाध्यक्ष खिज़र गौस ने एक ज्ञापन सम्भल जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सुनील कुमार को सौपा। जिसमें लिखा था कि माहे रमजान का पवित्र माह शुरू होने जा रहा है। इसी को देखते हुए जनपद भर की ग्रामीण व शहरी इबादतगहो के आसपास सफाई व्यवस्था व सहरी इफ्तार के समय नियमित रूप से बिजली/पानी की आपूर्ति की मांग करते हुए । न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज की सीमा में लगे हुए लोड स्पीकर को मस्जिदो से ना हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि जनपद भर में नियमानुसार एक लोडस्पीकर आवाज नियंत्रण व नियम अनुसार रमजान को देखते हुए परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं।
लेकिन प्रशासन द्वारा परमिशन को लगातार रद्द किया जा रहा है । इसी के साथ रमजान माह का हवाला देते हुए धार्मिक स्थल पर एक लोडस्पीकर की परमिशन कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की गुहार लगाई।
बाइट खिज़र गौस
सम्भल से खलील मलिक