सम्भल। संंभल में नगरपालिका प्रांगण में भ्रष्टाचार कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर सभासदों का विरोध प्रदर्शन बीस दिन लगातार चला जो की मंगलवार को उप जिला अधिकारी सुनील कुमार व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामपाल बाबू के आश्वासन के बाद सभासदों द्वारा खत्म कर दिया गया। सभासदों द्वारा जारी प्रेस नोट में सभासदों ने बताया की उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में जो जांच कमेटी अपर आयुक्त द्वारा गठित की गई है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उपजिलाधिकारी ने कहा कि अगर इसमें कोई कार्यवाही नहीं होती है तो आप सभी सभासद मेरे कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करना और उस प्रदर्शन में मैं खुद आपके साथ खड़ा रहूंगा।


इसी के साथ अधिशासी अधिकारी रामपाल ने कहा कि एक बाबू के खिलाफ रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी । इस पर सभासद शौकीन व सरताज ने कहा कि अगर हमें इंसाफ मिले भले ही देर से मिले इसी के साथ कहा कि जनहित में जो लड़ाई हम लड़ रहे हैं।इसमें थोड़ी सी ही सही सफलता मिली है। अगर हमें इंसाफ पूरा नहीं मिला तो हम आयोग को कोर्ट का सहारा लेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करा कर ही दम लेंगे । इस मौके पर मौ सरताज, मौ शौकीन, मौ रिहान, राजेंद्र कुमार, मौ वसीम, अनीस अहमद, अनवर अली, असलम, रईस, गुलजार, आरेफीन, नफीस साबरी, जुनेद, साबिर, जुल्फिकार, असद आदि सभासद मौजूद रहे।

बाइट एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी सम्भल

बाइट मोहम्मद रेहान सभासद

सम्भल से खलील मलिक