मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बोर्ड समिति की बैठक सम्पन्न
 

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया, उन परियोजनाओं को संबंधित विभागों को हैंडओवर किए जाने की आवश्यक कार्यवाही की जाए

बैठक में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए उपाध्यक्ष जोगेन्दर सिंह रहे मौजूद

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज स्मार्ट सिटी बोर्ड समिति की बैठक आयुक्त सभागार में हुई। नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत परियोजना में किए गए अब तक कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत की । मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया, उन परियोजनाओं को सम्बंधित विभागों को हैण्डओवर किए जाने की आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी परियोजनाएं अपूर्ण है उनको शीघ्र समयान्तर्गत पूर्ण किया जाए।


बैठक में बरेली स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत एलटी/एचटी इलेक्ट्रिकल केबल (फेज-1 और फेज-2) को अंडरग्राउंड करना, संजय सामुदायिक भवन एवं तालाब परिसर के बाहरी विकास, 24 हाई मास्ट लाइट, पीएलसी और स्काडा के माध्यम से नलकूप संचालन का स्वचालन, आंतरिक सड़क (फेज-1) 11.21 किलोमीटर, बरेली हाट एवं हस्तशिल्प केंद्र, लाइट एंड साउंड शो, मिरर भूलभुलैया, मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन, पटेल चौक पर स्काईवॉक, मेजर रोड फेज एवं विभिन्न स्थानों पर अग्रभाग प्रकाश सहित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल जी द्वारा की गई की गई।

बैठक में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, बीडीए उपाध्यक्ष श्री जोगेन्दर सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार यादव, मुख्य अभियंता नगर निगम श्री वी0के0 सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, मुख्य अभियन्ता विद्युत श्री राजीव कुमार शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री वी0के0 सिंह, कम्पनी सचिव श्रीमती निधि अग्रवाल, नोडल अधिकारी श्री हृदय प्रकाश नारायण, सहायक अभियंता श्री सुशील कुमार सक्सेना सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।