सहसवान। आज मंगलवार कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार नवरात्र, व रमजान, में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने बताया 22 मार्च से नवरात्रि व 23 मार्च से रमजान शुरू हो रहे हैं। दोनों पावन त्योहार सभी मिलजुल कर शांति व सौहार्द पूर्वक मनाए दोनों समुदाय के लोग गंगा जमुना की तहजीब को रखते हुए आपस में मिलजुल कर शांति व्यवस्था के साथ अपने अपने-आपने त्योहारों को शांति व्यवस्था से मनाएं किसी भी तरह की कोई भी नई परंपरा नहीं डालें बता दें एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने नगरपालिका ईओ के लिए निर्देश दिए की धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई को लेकर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। किसी भी हाल में किसी भी धार्मिक स्थल के ओर पास गंदगी नजर नहीं आए ।
भाजपा नगर अध्यक्ष सौरव माहेश्वरी ने अपने विचार रखते हुए कहा नवरात्रि तक मीट की दुकानों के लिए बंद करा दिया जाए। जिससे पूजा अर्चना करने जाने वालों के लिए कोई दिक्कत ना हो वही अवढर शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा दोनों समुदाय के लोग अपना अपना त्यौहार शांति सौहार्द के साथ मनाएं। वही भाजपा नेता सलमान हैदर ने कहा रमजान तक मस्जिदों पर लाउडस्पीकर द्वारा सेहरी के लिए कह दिया जाए जिससे रमजान रखने वाले लोगों को पता चल जाए की सेहरी का समय हो गया। इन सारी चीजों को लेकर एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने आश्वासन देते हुए कहा इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए निस्तारण किया जाएगा।
इस मौके पर अनुज माहेश्वरी, सौरव माहेश्वरी, चौधरी पुत्तन आजाद,सलमान हैदर, सचिन शर्मा,अवढर शर्मा, रफीक अहमद, जाहिद मलिक, नेत्रपाल, अबनीश, राजेंद्र सिंह, नन्ने, मोहम्मद हसन, राजकुमार, प्यारे मियां,यदि ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।