चालक समेत 7 महिलाएं गंभीर रूप से घायल
कुंवर गाँव।आंवला बदायूँ मार्ग बाईपास के पास ईको कार और स्कूल की बस में जबरदस्त भिड़ंत ईको कार सवार 1महिला की हो गई जिसमें चालक समेत 7 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आंवला बदायूं नबादा बिजलीघर बाईपास चौराहा पर सोमवार को सुबह 9:30 बजे स्कूली बस और ईको कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। स्कूल की बस में बैठे 28 बच्चे भी बाल बाल सुरक्षित बच गए ईको कार चालक समेत आठ लोग सवार संगीता देवी 34 वर्ष पत्नी योगेंद्र सिंह निवासी बरौर थाना बजीरगंज, छोटी 28 वर्ष पत्नी सलीम निवासी बरौर, मनीषा 26 वर्ष पत्नी एहलकार निवासी बरौर, विनीता 29 वर्ष पत्नी विनोद निवासी बरौर, पूनम 38 वर्ष पत्नी मुनेंद्र कुमार निवासी बरौर, ममता देवी 28 वर्ष पत्नी मुनेंद्र पाल सिंह निवासी बरौर, सुशीला 39 वर्ष पत्नी छोटेलाल निवासी बरौर थाना बजीरगंज कार में सवार होकर गांव बरौर बदायूं किसी बैंक में लोन के काम से जा रही थी। कार सौरभ 39 वर्ष पुत्र शशीकांत निवासी मीरापुर बजीरगंज चला रहा था ।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आंवला बदायूं मार्ग नवादा बिजली घर बाईपास चौराहा क्राश करते समय अचानक बरेली की तरफ से विपरीत दिशा से आ रही द्रोपदी देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बस की ईको कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार घायल महिला संगीता की बरेली ले जाते समय बिनावर पर मौत हो गई अन्य घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी महिलाये राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह से जुड़ी हुईं थीं जो समूह का लोन मंजूर कराने के लिए बदायूँ किसी बैंक में जा रही थीं। हादसा इतना खतरनाक था कि हादसा होते ही काफी तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई सूचना पर पहुंची नवादा चौकी पुलिस ने काफी मशक्कत के साथ बस में घुसी ईको कार को निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।स्कूल की बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है बस ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
नवादा चौकी इंचार्ज सुमित शर्मा ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और मृतक संगीता को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज रहे हैं।