महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली कर्मचारियों कार्य बहिष्कार करके विश्वविद्यालय में असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है। बता दें कि पिछले 6 महीने से रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कर्मचारी मानदेय बढ़ाने एवं पारिश्रमिक वृद्धि की मांग कर रहे हैं।‌ दबाव को देखते हुए इसी माह विश्वविद्यालय कुलपति के द्वारा एक समिति बनाकर यह आश्वासन दिया गया था कि कर्मचारियों के मुद्दों पर वित्त समिति में रखकर विचार किया जाएगा। परंतु 19 मार्च को वित्त समिति की बैठक हुई जिसमें कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई जिसके कारण आज से कर्मचारी असहयोग आंदोलन शुरू कर चुके हैं। विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो असहयोग आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। असहयोग कर रहे कर्मचारी संघ के महासचिव रामप्रीत जी ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना जाएगा असहयोग जारी रहेगा।

असहयोग आंदोलन में छात्र नेता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह यादव भी पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को पूरा समर्थन देने की बात कही।