सहसवान। नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर में अचानक सुबह तेज बारिश के साथ सड़क पर बिजली गिर गई उधर से गुजर रहे। राधेश्याम प्रजापति बाल-बाल बच गए बता दें राधेश्याम किसी काम से अपने घर से चौराहे की ओर आ रहे थे तभी अचानक बड़ी तेज आवाज के साथ उनके कुछ दूरी पर आसमानी बिजली गिर गई। जिसमें वह बाल-बाल बच गए एकदम तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से सड़क पर बने मकानों में भाग कर घुस गए। बिजली गिरते देख मोहल्ले वासियों में अफरा तफरी मच गई और सड़क पर सुनसान छा गई बता दे कुदरत के कहर से किसान बेहाल है।
पहले बारिश ना होने से खरीफ की बुवाई देर से हो सकी जब बीजों में अंकुर फूटने लगे तो बारिश से खेत लबालब हो गए लगातार बारिश के कारण उड़द मूंग के पौधे गेहूं लेहटा,आलू की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। जिसके कारण किसान काफी हताश नजर आ रहा है।