दहगवां।बदायूँ ब्लॉक संसाधन केंद्र दहगवां पर संचालित प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 4 व 5 में शिक्षण करने वाले शिक्षकों का दो दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान व विधियों का उपयोग अपने विद्यालय में क्रियान्वयन करने हेतु प्रेरित किया प्रशिक्षक ए आर पी जीवन बाबू कश्यप, व धर्मपाल ने भाषा व गणित विषयों को किस प्रकार सरलता व सहजता से बच्चो को पढ़ाना है।विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताया,ए आर पी संजीव सक्सेना ने एफ एल एन कार्यक्रम के संचालन हेतु प्राप्त निर्देशिकाओं का किस प्रकार उपयोग किया जाना है। इस पर बिंदुवार चर्चा परिचर्चा की,ए आर पी मोहम्मद मोहसिन ने सदन में गणित विषय से सम्बंधित प्रश्नों को सरलता पूर्वक बच्चो कैसे पढाये विभिन गणितीय , गतिविधियों के माध्यम से बताया एवम विस्तार से चर्चा की , साथ ही शिक्षकों को बताया कि किस प्रकार सामान्य अधिगम स्तर से न्यून अधिगम स्तर वाले बच्चों के एडवांस व बेसिक स्तर बनाने हैं। ए आर पी रमेश चन्द्र ने बताया की निर्देशिका में वर्णित चौबीस सप्ताह के कार्यक्रम के अनुसार कैसे शिक्षण कार्य करना है। उक्त प्रशिक्षण का अनुश्रवण प्रथम संस्था के समन्वयक संजीव यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं व प्रतिभागियों के सहयोग हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया, व शिक्षको को प्रेरित किया हमे अपने विद्यालय में इस प्रकार से शिक्षण कार्य करना है कि हम विद्यालय के साथ अपने विकास खण्ड को शीघ्र ही निपुण बनाएं अन्त में समन्वयक यादव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।