सम्भल।जिला मुख्यालय संघर्ष समिति ने कोल्ड स्टोर में हुए हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए हादसे में मृत हुए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही परिजनों को एक सरकारी नौकरी और 10-10 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की है

उत्तर प्रदेश के जिला सम्भल में एक दुख भरी घटना प्रकाश में आई जिसमें 14 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हर तरफ चीख-पुकार की गूंज रही शासन प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद बचाव कार्य में तेजी लाये। 30 घंटे चले ऑपरेशन में जद्दोजहद करते हुए 24 लोगों को धराशाई हुए कोल्ड स्टोर चैंबर के मलबे से निकाला गया जिसमें से 14 लोग मृत पाए गए 10 लोगों का उपचार कराया गया और कुछ लोगों को उपचार के बाद घर भेजा गया। इस दुखद हादसे से हर कोई हताश है इसी क्रम में जिला मुख्यालय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता चंदौसी चौराहे पर पहुंचे और मृत आत्माओं के प्रति दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए भी प्रार्थना की गई। इस दौरान जिला मुख्यालय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता डॉक्टर नाजिम ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार जन के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व मृत व्यक्तियों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।

बाइट अकील उर रहमान खा

बाईट – डॉ. नाज़िम

सम्भल से खलील मलिक