इस्लामनगर। शनिवार को साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने की शिकायत पर श्रम विभाग की टीम ने कस्बा में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 14 दुकानें खुली पाई गई, इन सभी 14 दुकानदारों को नोटिस दिए गए। श्रम विभाग की छापेमारी की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और व्यापारी दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद करते नजर आए। शनिवार को कस्बे में साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित किया गया है। लेकिन कुछ व्यापारी सप्ताहिक बंदी के दिन भी अपनी दुकानों को खोलकर उल्लंघन कर रहे हैं। बंदी के दिन दुकान खोले जाने की शिकायत नागरिकों द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों से की थी। शिकायत पर श्रम विभाग की टीम ने कस्बा इस्लामनगर में पहुंच कर छापेमारी के दौरान दुकानदारों की वीडियो भी बनाई। श्रम विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा । वहीं कुछ व्यापारियों द्वारा श्रम विभाग की टीम लौटने के बाद अपने प्रतिष्ठान खोल लिए गए। इसके साथ ही श्रम विभाग टीम ने दुकानदारों से कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों व किशोरों से काम ना ले व उनकी स्कूल जाने में मदद करें। छापेमारी के दौरान सहायक श्रायुक्त बदायूं सतेंद्र कुमार मिश्र, विचित्र कुमार सक्सेना वरिष्ठ सहायक, गोपू दास, आमिर खान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रंजीत कुमार