सम्भल।चंदोसी कोतवाली क्षेत्र में 16 मार्च को एआर कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गिर गई थी।सम्भल मे जिले के चंदौसी इलाके में इस्लाम नगर रोड स्थित
एआर कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गुरुवार को गिर गई थी।मलबे में दबकर कई मजदूरों की मौत हो गई थी।सरकार मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए बतौर मुआवजा उपलब्ध कराएगी कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि को बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने फरार चल रहे कोल्ड स्टोरेज के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को डीएम मनीष बंसल एवं एसपी चक्रेश मिश्रा ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।बता दें 16 मार्च को चंदौसी इलाके के इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत भर-भराकर गिर गई थी।मलबे में 24 मजदूर दब गए थे। घटना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। एसडीआरएफ और
एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू करने पहुंची थी।कमिश्नर मुरादाबाद एवं डीआईजी मुरादाबाद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर डेरा डाल दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को बचाव कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए थे। 30 घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चला था। हादसे में कुल 14 लोगों
की मौत हुई थी।10 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कमिश्नर को जिला उद्यान अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे।शनिवार को डीएम मनीष बंसल एवं एसपी चक्रेश मिश्रा ने चंदौसी के तहसील सभागार में कोल्ड स्टोर मामले में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।डीएम ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज हादसे में मृतकों के
परिजनों को आर्थिक मुआवजे के तौर पर 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।सीएम योगी ने पहले 2 लाख रुपए की घोषणा की थी।बाद में उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया।बढ़ी हुई धनराशि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से मिलेगी।डीएम ने बताया कि हादसे की वजह को तलाशा जा रहा है। इसके लिए एक मजिस्ट्रेटियल जांच कमेटी बनाई गई है यह पूरे मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।डीएम मनीष बंसल ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज हादसे के बाद संभल जिले के सभी कोल्ड स्टोरेज के सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी।कोल्ड
स्टोर के मालिक रोहित अग्रवाल एवं अंकुर अग्रवाल को
गिरफ्तार कर लिया गया है।कोल्ड स्टोर में जिन किसानों के आलू रखे गए हैं।और उनका नुकसान हुआ है।उसको लेकर भी जानकारी ली जा रही है। नियमों के अनुसार किसानों की क्षतिपूर्ति की जाएगी।डीएम ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन होता है।उनको सहायता राशि कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा दी जाती है। इस घटना में जो श्रमिक थे।उसकी
देय राशि कोल्ड स्टोर स्वामी द्वारा दी जाएगी।लेबर विभाग की ओर से सहायता राशि की कैलकुलेशन कर ली गई है। अगर कोल्ड स्टोर स्वामी धनराशि को तय अवधि के भीतर नहीं देता है ।तो उस राशि की रिकवरी कराई जाएगी। जिले में अगर कोई भी कोल्डस्टोर ऐसा है ।जो नियमों का पालन नहीं कर रहा है।तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।पुलिस अधीक्षक चक्रेश
मिश्रा ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे के मामले में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संभल कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 14
लोगों की मौत, 10 लोग रेस्क्यू किए गए
बाइट जिला अधिकारी मनीष बंसल सम्भल
बाइट पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा सम्भल
सम्भल से खलील मलिक