बदायूँ। जिला अस्पताल में लाख कोशिशों के बाद भी व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही है गुरुवार को अस्पताल में बिजली सप्लाई न आने के कारण जिला अस्पताल की सुबह से शाम तक 33 केवी की ब्रेकडाउन की वजह से बिजली ठप रही। इस दौरान ओपीडी छोड़ सभी चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। नेत्र विभाग सहित एक्सरे विभाग, पैथलीजी व ओटी में ऑपरेशन काम नहीं हो सका। इससे नाराज मरीज, तीमारदार सीएमएस के ऑफिस में घुसकर हंगामा काटा।
जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं तो चौबीस घंटे मिलती हैं लेकिन ओपीडी सेवाओं समेत अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, एक्स-रे, ऑपरेशन सेवाएं सुबह से दोपहर तक ही मिलती हैं। गुरुवार को ओपीडी शुरू होने के बाद करीब नौ बजे से शाम तक जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई, बिजली सप्लाई ठप होने से ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन रुकने के साथ अन्य सेवाएं भी ठप हो गईं। विभिन्न विभागों के बाहर रोगियों और तीमारदारों की भीड़ लग गईं। एक्स-रे सेवा ठप होने से हड्डी रोग विभाग में काम पूरी तरह से ठप हो गया। एक्सरे,अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, सेवाएं ठप होने के कारण रोगियों को दवा भी नहीं मिल सकी। दोपहर करीब 12 बजे रोगियों के साथ आए तीमारदार सीएमएस के ऑफिस में घुस आए और हंगामा काटने लगे। सीएमएस ओपीडी में मरीज देख रहे थे जब मरीज,तीमारदार वहां पहुंचे तो वहां सीएमएस से गायब मिले।
इस संबंध में सीएमएस डॉ कप्तान सिंह को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।