बदायूँ।आज दिनांक 16 मार्च 2023 को भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यसमिति के आह्वान पर प्रदेश में श्रमिकों कर्मचारियों की समस्याओं संगठित व असंगठित क्षेत्रों के विभिन्न उद्योगों में कार्य करने वाले संविदा आउटसोर्सिंग निविदा कर्मचारियों के हो रहे घोर शोषण उत्पीड़न के निराकरण किए जाने के संबंध में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को 14 सूत्रीय मांग पत्र धरना प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में संरक्षक विपिन जौहरी जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा एवं जिला मंत्री मनोज कुमार जौहरी विधिक सलाहाकार एड.अनिरुद्ध राय सक्सेना एवम विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधि बी सी ऑर्गनाइजेशन से विनोद कुमार एंबुलेंस कर्मचारी संघ से मान सिंह, उत्तर प्रदेश लेब टेक्नीशयन वेलफेयर ऐशोशियशन के प्रदेश महामंत्री हेमंत कुमार, सी एच ओ यूनियन अध्यक्ष हिमालय कुमार,स्टाफनर्श मेल संघ अध्यक्ष शत्रुघ्न पाल आदि लोगों की सहभागिता रही। मांगपत्र में निम्न मांगो को शामिल किया गया है।108, 112एंबुलेंस के बर्खास्त कर्मियों की बहाली की जाय,कृषि ग्रामीण एवं देहाती मजदूरों का परिषार्मिक में तय किया जाए एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। संविदा कर्मियों की नियमावली बनाई जाए । संविदा निविदा सफाई कर्मचारियों को ₹18000 का वेतन दिया जाए एवं उन्हें नियमित किया जाए आशा,आशासंगिनी,आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,सहायक करकत्री को न्यूनतम 18000वेतन दिया जाए।सरकारी एवं निजी उद्योगों में कार्यरत संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण व उत्पीड़न बंद किया जाए। मिड डे मील कर्मचारियो का मानदेय 10000 किया जाए।पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इसी तरह 14 सूत्रीय मांगपत्र दिया गया।
एड.अनिरुद्ध राय सक्सेना
बिधिक सलाहकार
भारतीय मजदूर संघ बदायूँ