गुन्नौर। आज इस बैठक में विकासखंड गुन्नौर,जुनावई एवं रजपुरा के ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, सहायक विकास अधिकारी पंचायत,पशु चिकित्सा अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक गो आश्रय स्थल वार समीक्षा की गई।समीक्षा में पाया गया कि विकासखंड जूनावई एवं रजपुरा की स्थिति संतोषजनक नहीं है,वहां के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों को सचेत करते हुए निर्देश दिए गए हैं।

कि 25 मार्च तक समस्त निर्माणाधीन गो आश्रय स्थलों को पूर्ण करते हुए संचालित करने तथा जो गो आश्रय स्थल पूर्ण हो गए हैं,उनमें अगले 2 दिन में गोवंश को संरक्षित कर लिया जाए। ग्राम पंचायत रजावली,न्यौरा विकासखंड रजपुरा के ग्राम प्रधानों द्वारा गो आश्रय स्थल निर्माण कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही है तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं,जिसके कारण उनके वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए हैं। अबरार अहमद, ग्राम पंचायत सचिव बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे उनके द्वारा गौशाला सिसौना डांडा का विस्तारीकरण का कार्य नहीं कराया गया है।जिला अधिकारी द्वारा इनको निलम्बित करने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान,जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन,जिला विकास अधिकारी रामाशीष, उपजिलाधिकारी गुन्नौर संदीपवर्मा,तहसीलदार गुन्नौर उपस्थित थे।

सम्भल से खलील मलिक