एआरटीओ नशे में टल्ली होकर दिखाई दबंगई, थाना पुलिस बनी मूकदर्शक

बदायूँ। कादरचौक कस्बे में एआरटीओ प्रवर्तन सुहेल अहमद की दबंगई पब्लिक प्लेस पर देखने को मिली है ड्यूटी करते वक्त शराब पीकर किया ड्रामा, ग्रामीणों से भिड़े तो ग्रामीणों दौड़ाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एआरटीओ प्रवर्तन ग्रामीणों से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घर में खड़े टेंपो का चालान कर रहे थे। तब स्थानीय लोगों ने कहा कि जो वाहन रोड पर भूसे की तरह भरकर चल रहे हैं उनका न कोई चालान कर रहे हो न उन पर कोई कार्रवाई कर रहे हो। इतने में एआरटीओ गुस्से में आकर बोले आप लोगों को बता दूंगा और वहां से भाग निकले।
मामला कादरचौक कस्बे में मंगलवार को आरटीओ जैसे कस्बे में पहुंचे वहां अफरा-तफरी मच गई और वहां शराब के नशे में घूमने लगे जहां एक व्यक्ति का टेंपों अपने मकान पर खड़ा हुआ था।उसका चालान शराब पीकर कर कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद होने लगा स्थानीय लोगों का कहना है कि जो रोड पर भूसे की तरह भरकर वाहन दौड़ रहे हैं उनका आप चालन नहीं कर रहे हैं।और जो टेंपो अपने घर पर खड़े हुए हैं। आप उनका चालान कर रहे हैं इसी बात को लेकर आरटीओ विफर गए।और यह कहते हुए तुम लोगों को देख लूंगा सड़क पर आगे बढ़ गए। स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस संबंध में एआरटीओ सुहेल अहमद से फोन से जानकारी लेनी चाहिए तो उनका फोन बंद था।