मिड डे मील खाद्यान घोटाला एवं पंचायत घर घोटाला में कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में मिड डे मील घोटाला एवं पंचायत घर घोटाला में कार्यवाही की मांग को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक एवं व्यवस्था सुधार मिशन के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में जनपद भर के प्रमुख सूचना कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी बदायूँ को मांगपत्र सौंपा।
इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि शासन द्वारा कोविड 19 के दृष्टिगत विद्यालय बंद होने की स्थिति में छात्र छात्राओं को खाद्यान्न आवंटित किया गया किंतु राशन माफियाओं एवं पूर्ति विभाग ने मिलकर घोटाला कर दिया और नौनिहालों का राशन हड़प लिया। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में पंचायत घर घोटाला किया जा रहा है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में पहले से ही पंचायत घर बने हुए हैं, लोक धन का दुरुपयोग करने के उद्देश्य से अनेक ग्राम पंचायतों में पुनः पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है, इस अवैधानिक कार्य में विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता है । सूचना कार्यकर्ताओं ने आज निष्पक्ष और समयबद्ध कार्यवाही की मांग की है। प्रभावी कार्यवाही न होने की स्थिति में सत्याग्रह किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, डॉ राम रतन सिंह पटेल, डॉ सुशील कुमार, सिंह रामगोपाल, वेदपाल सिंह, अभय माहेश्वरी, असद अहमद, अरएन्द्र पाल सिंह, सतेंद्र सिंह, महेश चंद्र, कृष्ण गोपाल,विपिन कुमार सिंह, नेत्रपाल, प्रमोद कुमार, राजवीर, सुभाष सिंह, राजपाल सिंह, सत्यवीर, हरिओम, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।